उदयनिधि स्टालिन पर मुंबई में केस
उमरखेड में भडका आंदोलन

मुंबई दि.13– तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध मीरा रोड थाने में भादवी धारा 153 (ए) और 295 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत विहिंप के भाईंदर पदाधिकारी रुपेश दुबे ने दर्ज करवाई. उदयनिधि ने पिछले दिनों सनातन हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वह तमिलनाडू के सीएम एम. के. स्टालिन के पुत्र हैं. उनके विरुद्ध यूपी के रामपुर में भी अपराध दर्ज किया गया है. भाजपा ने भी उदय निधि के वक्तव्य को लेकर एतराज दर्ज किया है. उधर तमिलनाडू में भी भाजपा नेताओं ने मंगलवार को डीजीपी को निवेदन देकर स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.