ठेका नौकर भर्ती रद्द करें

आजाद समाज पार्टी की मांग

अमरावती/दि.18- आजाद समाज पार्टी के विदर्भ संगठक किरण गुडधे के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के नाम निवेदन देकर निजी कंपनी के जरिए ठेका नौकर भर्ती का निर्णय रद्द कर सभी विभागों में सिधी सरल सेवा भर्ती करने की मांग की गई. जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया. दो पेज के निवेदन में आरोप लगाया गया कि प्रदेश की 62 हजार सरकारी शालाओं को निजी कार्पोरेट घरानों को बेचने का निर्णय भी नहीं होना चाहिए. शिक्षा के बजट में बढोतरी करने की मांग की गई.
इस समय मनीष साठे, डॉ. महेश बायन्से, लक्ष्मण चाफलकर, रवींद्र फुले, जंजीर, किरण गुडधे, सतीश साठे, संजय गडलिंग, भाउराव फुके, प्रवीण ढलवे, अनिल फुलझेले, सुरेश ठाकरे, जीतेंद्र रामटेके, संजय आठवले, रवि हजारे, अनिकेत वानखडे, अक्षय पांडे, ज्योति बोरकर, अंसार बेग, मुजफ्फर खान, सुनंदा गवई आदि अनेक की उपस्थिति रही.

Back to top button