शहीदों के स्मृति दिवस पर युवाओं ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि
संघर्ष युवा संगठन का आयोजन

आज जरूरी ग्रामीण पेज पर फोटो नांदगांव नाम से सुषमा ठाकुर के मेल पर
नांदगांव खंडेश्वर/दि.21– संघर्ष युवा संगठन नांदगाव खंडेश्वर द्वारा शहीद स्मृतिदिवस निमित्त आयोजित किए भव्य रक्तदान शिविर में 43 युवाओं ने रक्तदान कर वीर जवान शहीद पंजाब उईके को श्रद्धांजलि अर्पित की.
वर्ष 2016 मेें जम्मू काश्मीर के उरी में आतंकवादियों से लडते समय नांदगांव खंडेश्वर शहर के वीर जवान पंजाब उईने बलिदान दिया. जिस वीर जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया उस शहीद की स्मृतियों का जतन करने के लिए विगत सात वर्षों से संघर्ष संगठन द्वारा शहीद पंजाब उईके के स्मृतिदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इस साल भी संघर्ष संगठन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें शहर के 43 युवाओं ने रक्तदान कर वीर शहीद जवान पंजाब उईके को श्रद्धांजलि दी. इस समय विभागीय रक्तपेढी व रक्त घटक विलगीकरण केंद्र अमरावती की टीम डॉ. अविनाश उकंडे, योगेश पांजले, प्रतीक आठवले, प्रवीण कलसकर, मंगेश उमप, संगीता गायधने, प्रियंका विंचुरकर का सहभाग रहा. शिविर को सफल बनाने के लिए संघर्ष संगठन के दिनेश शेलके, सुनील सूर्यवंशी, मंगेश देवले, आशिष खंडार, नंदू भोसले, निखिल भेंडे, आशिष मारोटकर, वैभव कोंडवते, जय पेंदाम, महेश नागपुरे, स्वप्निल सोनवणे, प्रीतम देशमुख, संचित इंगोले, भिमरावजी इंगोले, प्रशांत डुकरे, रुपेश भोयर ने प्रयास किए.





