विधायक प्रताप अडसड ने मृतकों के परिवार को दी सांत्वना

धामणगांव रेलवे/दि.29– विधायक प्रताप अडसड विविध गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आत्महत्या ग्रस्त कृषक परिवार, तथा प्राकृतिक आपदा के कारण मृत हुए मृतकों के परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. चांदुर रेल्वे के अर्जुनभाऊ बाबर, वसंतराव शेलके, सतीशभाऊ पोपळे तथा तलेगांव दशासर के अशोक धनजोडे, शेलके, राजुरा के भोयर और नांदगांव खंडेश्वर तहसील के टिमटाला के कोटांगले परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी.

Back to top button