शान से निकली रुख्मणी गणेशोत्सव की विसर्जन रैली

अमरावती/दी.02– स्थानीय सायन्सकोर मैदान स्थित श्री रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल ने अपना 38 वां वर्ष बडे ही धूमधाम से मनाया. रविवार को बडे ही उत्साह के साथ शाम 4 बजे विसर्जन रैली विधिवत पूजन, वंदना, महाआरती निकाली गयी. सायन्सकोर मैदान येथून रुख्मिणी नगर, विवेकानंद कॉलनी, कल्याण नगर, राम नगर, प्रशांत नगर, श्याम नगर आदि मार्ग का भ्रमण कर विसर्जन किया गया. रैली में रामराज्य ढोल ताशा व ध्वज पथक विशेष आकर्षण रहे.