आखिर छोटे बच्चे कहां पर खेलने जाएं?
मैदान बचाओ समिति ने उठाया सवाल

* खुली जगह पर निर्माण करने का किया विरोध
अमरावती/दि.2– इन दिनों प्रत्येक लेआउट में मनपा द्बारा खुली जगह को आरक्षित रखा जाता है. ताकि वहां पर छोटे बच्चे खेल-कूद सके. परंतु दिनोंदिन ऐसा देखा जा रहा है कि, विकास के नाम की आड लेकर ऐसी खुली जगहों पर अलग-अलग नामों से सभागृह बनाए जा रहे है. जिसके चलते छोटे बच्चों के खेलते हुए आरक्षित जगह लूप्त होने लगी है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, आखिर छोटे बच्चे खेलने-कूदने के लिए कहा जाए. इस आशय का सवाल मैदान बचाओं समिति की ओर से उठाते हुए जिलाधीश व मनपा आयुक्त को बडनेरा परिसरवासियों ने निवेदन सौंपा.
इस निवेदन में बताया गया है कि, बडनेरा की नई बस्ती परिसर अंतर्गत रामायन नगर में दो खुली जगहें बच्चों के खेलने-कूदने हेतु छोडी गई थी. जिसमें से एक जगह पर 7-8 वर्ष पहले ही सभागृह का निर्माण किया गया. वहीं दूसरी जगह पर अब एक नये सभागृह के निर्माण का काम प्रस्तावित किया गया है. परंतु दोनों में से एक भी काम के लिए परिसरवासियों की सहमति नहीं ली गई. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, आखिर इस परिसर के बच्चे खेलने-कूदने हेतु कहा पर जाए. इसके साथ ही इस निवेदन में यह मांग भी की गई है कि, इस खुले स्थान पर किए जा रहे प्रस्तावित निर्माण कार्य को तुरंत ही बंद कराया जाए.