देसी कट्टे के साथ दो दबोचे
जिंदा कारतूस भी मिले

यवतमाल/दि.4– स्थानीय अपराध शाखा ने अवैध रुप से आग्नेयास्त्र रखते दो आरोपियों को दबोचा. उसे जिंदा कारतूस के साथ दो कट्टे जब्त किए गए. शहर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों में गाजी अली अफसर अली और प्रफुल भारत शभंरकर शामिल है. पुलिस टीम को आरटीओ परिसर में देसी पिस्टल के साथ दो लोग घूमने की खबर लगी थी. तुरंत दस्ता वहां पहुंचा. आरोपियों को डीटेन किया. उनकी तलाशी लेने पर 1 लाख रुपए के दो पिस्टल व गोलियां जब्त की. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक संतोष मनवर, अमलदार विनोद राठोड, प्रकाश हेडाउ ने की.