सांसद नवनीत राणा के हाथों दर्यापुर तहसील में 1.70 करोड के विकास काम का भूमिपूजन

अमरावती/दि.10– अमरावती संसदीय क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए हमेशा तत्पर और गरीब, मजदूर, किसान व विद्यार्थियों समेत प्रत्येक घटक के लिए सहायता का हाथ बढाने वाली सांसद नवनीत राणा ने फिर से विकास कार्य तेजी से शुरु किए हैं. सोमवार 9अक्तूबर को उनके हाथों अमरावती संसदीय क्षेत्र के दर्यापुर शहर व ग्रामीण इलाकों का एक ही दिन 7 स्थानों पर 1 करोड 70 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया.
गांव और शहर वहां विकास की संकल्पना को मुहुर्त रुप देते हुए सांसद नवनीत राणा ने इन 7 स्थानों पर नागरिकों मौजूदगी में विकास काम का भूमिपूजन किया. संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव व शहर में मूलभूत सुविधा समेत विकास कार्य होने की संकल्पना को पूर्ण करते हुए सांसद नवनीत राणा ने अपने इस विकास दौरे के दौरान ग्रामवासियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या जानी. इस अवसर पर दर्यापुर शहर में मातंगपुरा, श्री हनुमान व्यायाम शाला, राजपूतपुरा का भूमिपूजन, वृंदावननगर बनोसा में भूमिपूजन, प्रभाग क्रमांक 1 में तेली समाज भवन का भूमिपूजन, तहसील के खुर्माबाद में भूमिपूजन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, गोपाल चंदन, युवा स्वाभिमान पार्टी के तहसील अध्यक्ष अमोल कोरडे, शहराध्यक्ष किरण श्रीराव, भाजपा तहसील अध्यक्ष मदन मायस्कार, शहराध्यक्ष रवींद ढोकणे, अतुल गोडे, बाबाराव भरवड, बालासाहब वानाडे, विल्हेकर सर, निहर काका, पांडे काका, गोपाल अर्बट, रवि गणोरकर, रवींद्र गायगुले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.





