समुपदेशन के नाम पर युवती का शारीरिक शोषण

समुपदेशन केंद्र संचालक विवेक राउत नामजद

अमरावती/दि.11 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शेगांव नाका रोड पर सावित्रीबाई फुले समुपदेशन केंद्र के संचालक विवेक राउत को समुपदेशन के नाम पर 25 वर्षीय युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस द्बारा नामजद किया गया है.
इस संदर्भ में 25 वर्षीय युवती द्बारा गाडगे नगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, उसका वर्ष 2022 में एक युवक के साथ प्रेमसंबंध चल रहा था और वे दोनों विवाह भी करने वाले थे. परंतु उक्त युवक के परिजनों द्बारा इस रिश्ते का विरोध किया जा रहा था. ऐसे में समस्या का समाधान खोजने हेतु वह अपनी मां के साथ सावित्रीबाई फुले समुपदेशन केंद्र पहुंचकर केंद्र के अध्यक्ष विवेक राउत से मिली और उन्हें अपनी पूरी समस्या बताई. पश्चात विवेक राउत ने उक्त युवती व उसके प्रेमी को साथ बिठाकर उनका समुपदेशन किया. इसके बाद विवेक राउत उक्त युवती के घर पहुंचा और उसने बताया कि, शहर में निराधार महिलाओं के लिए वह स्वाधार नामक सेंटर खोल रहा है. चूंकि उक्त युवती इस समय तनाव में है. अत: वह चाहे, तो निराधार महिलाओं के लिए काम करने हेतु उसके ऑफिस में आ सकती है. ऐसे में उक्त युवती ने विवेक राउत के कार्यालय में आना-जाना शुरु किया. परंतु इस दौरान विवेक राउत ने उक्त युवती के साथ नजदीकी साधते हुए उससे कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किए और इस बारे में किसी से भी कुछ कहने पर उसके वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी. साथ ही मना करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी भी दी. ऐसे में आए दिन होने वाले शारीरिक शोषण से तंग आकर उक्त युवती ने गाडगे नगर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 376 (2)(एन), 354 (अ), 354 (ड), 323, 504, 506 व 500 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Back to top button