टोल नाका पर अजगर ने रोका यातायात

सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

नांदगांव पेठ/दि.16– यहां के टोल नाका पर कुछ दिन पूर्व 12 फुट का अजगर निकलने से कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया था. सर्पमित्र रवि बेंडे ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर इस अजगर का रेस्क्यू कर उसे जीवनदान दिया.
गुरुवार रात 8 बजे के दौरान टोल नाका पर कुछ लोगों को अजगर दिखाई देने से अफरातफरी मच गई थी. अजगर सडक के बीचोबीच आने से कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई थी. सर्पमित्र रवि बेंडे को जानकारी मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पहुंच गए और अजगर का रेस्क्यू किया. पश्चात वडाली वनविभाग के जंगल में अजगर को ले जाकर छोड दिया गया. रेस्क्यू के समय नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.

Back to top button