वीरगवान में आयोजित ग्राम सभा को ग्रामीणें का प्रतिसाद

अमरावती/दि.17-भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, मुम्बई के निर्देशानुसार, एवम भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय अमरावती द्वारा 12 अक्टूबर को मंडल प्रबंधक हेमेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामसभा ली गई. स्थानीय ग्रामीणों में पीडीपी रिजोल्यूशन 2004 के बारे में जागरूक करने हेतु वीरगहवान गांव, भारडी में आयोजित ग्राम सभा में सदस्यों के साथ गांव के लोगों बडी संख्या में उपस्थित रहकर प्रतिसाद दिया. सभा में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी आई.बी.पडनामे (प्रबंधक सतर्कता), अजय कुमार, नवीन कुमार दुबे एवम प्रकाश कुमार द्वारा ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया गया.