टोमेय इंग्लिश स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों को सिखाया आग बुझाने के गुर
मनपा दमकल विभाग ने बताया प्रात्याक्षिक

अमरावती/दि.18– घर, शाला व रास्ते में अचानक आग लगने के कारण उत्तपन्न परिस्थितियों में आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है. मनपा अग्निशमन उप केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानीय टोमेय इंग्लिश स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों को इसका प्रात्याक्षिक कर बताया गया.
आज बुधवार को टोमेय इंग्लिश स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों को अग्निशमन उप केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर में फायर डेमो उप केंद्र प्रमुख सैयद अनवर ने आग के प्रकार, आग बुझाने की पध्दती,आग में फसने पर खुद का कैसे बचाव करना चाहिए, घर में एलपीजी लिकेज होने पर कैसे सुरक्षित रहे. आग लगे नयी इस बाबत किए गए अग्निशमन व प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की जानकारी, अग्निशमन यंत्र को दुर्घटना के समय किस प्रकार से उपयोग करना चाहिए. ऐसी अनेक जानकारी प्रात्याक्षिक कर बतायी गयी.