महिला के पेट से निकाला तीन किलो वजन व 23 सेमी आकार का गोला

डॉ. राजेंद्र गोडे वैद्यकीय महाविद्यालय के स्त्री व प्रसूती रोग विभाग के दल की सफल शस्त्रक्रिया

अमरावती/दि.18- डॉ. राजेंद्र गोडे वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय अमरावती के स्त्रीरोग व प्रसूती विभाग में कार्यरत डॉ. लक्ष्मी डेहनकर तथा उनके दल ने एक 45 वर्षीय महिला मरीज के अंडाशय का तीन किलो वजन व 23 सेमी आकार का गोला हाल ही में शस्त्रक्रिया के जरिए सफल रुप से निकाला. पश्चात मरीज की हालत में काफी सुधार हुआ है.
संबंधित महिला जब डॉ. राजेंद्र गोडे के वैद्यकीय महाविद्यालय में पहुंची तब उसके पेट का आकार काफी बढा हुआ था. उसका तत्काल रोगनिदान कर उस पर शस्त्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया और एक घंटे की सफल शस्त्रक्रिया के बाद पेट का गोला निकाला गया. विशेष यानी डॉ. राजेंद्र गोडे वैद्यकीय महाविद्यालय में मरीज पर उपचार नि:शुल्क किया जाता है. यह शस्त्रक्रिया डॉ. लक्ष्मी डेहनकर ने डॉ. राधा चौधरी, डॉ. स्नेहा जावलकर, डॉ. रश्मी कहार, डॉ. देवीका भिवगडे के सहयोग से सफल रुप से पूर्ण की. एनेस्थिशियन के रुप में डॉ. नितिन अलसपुरकर ने काम संभाला. शस्त्रक्रिया गृह के नर्सिंग स्टॉफ का महत्वपूर्ण सहयोग मिला और महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नारायण उमाले व डायरेक्टर डॉ. रणजीत अंबाड का भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला. इस निमित्त स्त्री रोग विभाग के तज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य विषयक समस्याओं को शुरुआत में ही गंभीरता से लेकर तत्काल डॉक्टर की सलाह लेने का आहवान किया है. ताकि बीमारी का प्राथमिक अवस्था में ही निदान और उचित उपचार किया जा सके.

Back to top button