समाजसेवी नितिन कदम ने 228 दुर्गा मंडलों को दी भेंट

अमरावती/दि.23– संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के जरिए सामाजिक कामों में हमेशा ही सक्रिय व अग्रणी रहनेवाले समाजसेवी व युवा उद्योजक नितिन कदम ने जारी नवरात्रोत्सव के दौरान बडनेरा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अब तक करीब 228 दुर्गोत्सव मंडलों को भेंट दी. विशेष उल्लेखनीय है कि इन सभी दुर्गोत्सव मंडलों द्बारा नितिन कदम को महाआरती हेतु ससम्मान आमंत्रित किया गया था. वही अब भी 67 दुर्गोत्सव मंडलों का आमंत्रण मिला हुआ है. जहां पर नितिन कदम द्बारा आज व कल में भेंट दी जायेगी. विगत 9 दिनों के दौरान रोजाना ही दर्जनों नव दुर्गोत्सव मंडलों के महाआरती हेतु मिल रहे आमंत्रणों को देखते हुए समाजसेवी व उद्योजक नितिन कदम की अमरावती व बडनेरा शहर में लगातार बढती लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.