खराब हुए रास्तों की मरम्मत करे
बियाणी चौक विद्यापीठ रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए

-
राजविर जनहित संगठना की मांग
अमरावती/ दि.३- अमरावती व बडनेरा शहर के रास्तों की हालत काफी खराब हो चुकी है. इन रास्तों की मरम्मत करने के लिए हाल ही में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा था. साथ ही बियाणी चौक से विद्यापीठ तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई थी मगर अब तक उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. इसिलिए इस मामले को जल्द ही सुलझाया नहीं गया तो, तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी आज ध्यानाकर्षण के लिए राजविर जनहित संगठना ने सौंपे ज्ञापन में दी है.
संगठना के पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि फिलहाल की स्थिति में अमरावती व बडनेरा मार्ग की ओर जाने वाले उडान पुल पर बडे-बडे जानलेवा गह्ने हो गए है. यहां से रोजाना अधिकारी व नेता गुजरते है मगर उनका ध्यान नहीं जाता. बियाणी चौक से बडनेरा की ओर जाने वाला रास्ता ऐसा लगता है कि रास्ते में गह्ने है या गह्ने में ही रास्ता है. इसी तरह बियाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय होते हुए चित्रा चौक, पठाण चौक, अलिम नगर, लालखडी, वलगांव की ओर जाने वाले रास्ते की हालत जानलेवा साबित हो रहे है. रास्ते के गह्ने खुलेआम मौत को दावत दे रहे है. इसी तरह बियाणी चौक से विद्यापीठ रोड पर स्ट्रीट लाईट या तो है ही नहीं और है तो बंद पडे है. इसे वाहनों के आवागमन में रात के वक्त सडक दुघर्टना होने की पूरी संभावना है. १५ दिन में रास्तों के गह्ने ठिक कर रास्ते की मरम्मत नहीं की गई तो संगठना की ओर से तीव्र आंदोलन करते हुए जनप्रतिनिधियों का भी घेराव किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय राजविर जनहित संगठना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू, अशोक खंडारे, अजय, इरशाद शेख, जावेद अली, सोहेल खान, अवेज खान, समीर खान, मयुर मुनोत, वैभव बनसोड, मोबीन खान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.





