महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विविध कार्यक्रम
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी का आयोजन

अमरावती/दि.2– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी समाज में महिलाओं के उत्तम स्वास्थ एवम आरोग्य के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है. उसी दिशा में 5 अक्टूबर मंगलवार को स्थानीय सरस्वती विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी की ओर से सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवम पैड डिस्पोसल मशीन लगाई गई. पहले भी कई स्थानों पर इस तरह की मशीनें रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी द्वारा लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य के प्रति विविध प्रकार की जानकारी हेतु डॉ.रश्मि चांदूरकर एवं डॉ. शुभांगी मूंधडा द्वारा विशेष कर महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर बीमारी के बारे में सभा में जानकारी दी. इस बीमारी के लक्षण,बचाव एवम सावधानियों की महत्वपूर्ण जानकारी दी. सरस्वती विद्यालय संस्था के अध्यक्ष बालासाहेब वानखेड़े,विद्यालय के प्राचार्य कालबांडे और सभी शिक्षक एवम छात्राओं ने रोटरी इंद्रपुरी क्लब के अध्यक्ष सूरज तारेकर सचिव विजय माथने एवम सदस्यों का आभार व्यक्त किया. प्रोजेक्ट चेयरमैन किरण परदेसी और तृषा धनोड़कर ने उत्तम प्रबंधन किया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के पवन लड्ढा, माथने, लालवानी आदि सदस्य उपस्थित थे.