नंदकिशोर कुलकर्णी का निधन

अमरावती 2- अंबागेट के पास स्थित कुलकर्णी मेडिकल्स के संचालक नंदकिशोर सूर्यकांत कुलकर्णी (51) का आज स्वर्गवास हो गया. वे अपनी पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं. वे एकवीरा देवी संस्थान के न्यासी चंद्रशेखर उर्फ शेखर कुलकर्णी एवं भाजपा तथा बजरंग दल पदाधिकारी विशाल कुलकर्णी के चचेरे भाई थे. नंदकिशोर कुलकर्णी की अंतिम यात्रा शाम 5 बजे छांगानी नगर श्रीराम मंदिर के पीछे स्थित निवास से निकाली गई.