वाशिम के सब्जी मार्केट में लगी आग
सौभाग्य से जान हानि टली

वाशिम/दि.3– यहां के महात्मा फुले सब्जी मार्केट के एक दुकान को आज दोपहर 12.30 बजे के करीब अचानक आग लगी. इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल ने तुरंत पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य करने से आग पर नियंत्रण पाया गया. इस घटना में सौभाग्य से कोई जानहानि व आर्थिक नुकसान नहीं हुआ. वाशिम के पाटणी चौक से सटकर सब्जी मार्केट है. यहां पर कुछ व्यवसायियों ने दुकानें किराए से ली है. यहां पर वे बची हुई सब्जी, कैरेट सहित अन्य सामग्री रखते है. यहां के हरिश भानुदास पडघान के दुकान को 3 नवंबर की दोपहर 12.30 बजे अचानक आग लगने से हडकंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.