तीन दिन से लापता सुरक्षा रक्षक का शव बरामद
हादसे में घायल होकर हुई थी मौत

* नांदगांव पेठ एमआईडीसी की घटना
अमरावती/दि.16– विगत रविवार 12 नवंबर की रात को काम पर गया सुरक्षा रक्षक विगत तीन दिनों से लापता था. जिसका शव कल बुधवार 15 नवंबर की दोपहर एमआईडीसी में टेक्सटाइल पार्क के मुख्य रास्ते के किनारे पडा पाया गया. जिसे देखकर अनुमान लगाया गया कि, संभवत: इस रास्ते से अपने दुपहिया वाहन पर बैठकर गुजरते समय सुरक्षा रक्षक किसी हादसे का शिकार हुआ. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गया.
जानकारी के मुताबिक वडाली परिसर निवासी चंद्रशेखर भरत कडू नामक व्यक्ति सुरक्षा रक्षक के तौर पर जीरो प्वॉईंट स्थित कारखाने में काम किया करता था. जो रविवार 12 नवंबर की रात 11 बजे दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद अपने घर से अपने दुपहिया वाहन एमएच-27/बीएस-4116 पर सवार होकर काम पर जाने निकला. लेकिन काम पर पहुंचा ही नहीं. साथ ही घर पर भी वापिस नहीं लौटा. इसके अलावा वह अपना फोन भी नहीं उठा रहा था. जिसके चलते उसके परिजन चिंता में पड गए थे तथा उन्होंने चंद्रशेखर कडू की गुमशुदगी को लेकर फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने भी खोजबीन करनी शुरु की. इसी दौरान बुधवार को सुबह से नांदगांव पेठ एमआईडीसी के टेक्सस्टाईल पार्क की मुख्य सडक के पास भयानक दुर्गंध आने लगी, तो कुछ लोगों ने रास्ते के किनारे झांककर देखा. जहां पर एक व्यक्ति का शव पडा दिखाई दिया. जिसकी शिनाख्त चंद्रशेखर कडू नामक सुरक्षा रक्षक के तौर पर हुई. पुलिस द्वारा जताए गए प्राथमिक अनुमान के मुताबिक संभवत: टेक्सस्टाईल पार्क की मुख्य सडक से गुजरते समय चंद्रशेखर कडू के साथ कोई हादसा घटित हुआ और वे रास्ते के किनारे स्थित गड्डे में जा गिरे. इस समय शरीर के उपर दुपहिया वाहन गिर जाने की वजह से संभवत: चंद्रशेखर कडू काई शारीरिक हलचल नहीं कर पाए और गंभीर रुप से घायल रहने के चलते उनकी वहीं पर पडे-पडे मौत हो गई. जिसकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया और जब शव से दुर्गंध उठनी शुरु हुई, तब लोगों ने गड्डे में झांककर देखा, तो वहां पर कडू का शव पडा दिखाई दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.