आदिवासी पारधी समाजबंधुओं ने परिवार समेत एसडीओ कार्यालय पर दी दस्तक

काले का जाति प्रमाणपत्र रद्द करने की मांग

दर्यापुर/दि.20-अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र मिलने की मांग को लेकर विगत 10 दिनों से अनशन करने के बाद आरोही पंकज काले को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र दिया गया. मांग पूर्ण होने पर बगाडे का अनशन खत्म हुआ. किंतु यह जाति प्रमाणपत्र रद्द करने की मांग करते हुए आदिवासी पारधी फासेपारधी व टकाई कारागीर समाजबंधुओं ने एसडीओ कार्यालय पर दस्तक देकर ज्ञापन सौंपा. इसके पूर्व भी उक्त मांग की गई थी.

आज सुबह आदिवासी पारधी फासेपारधी, टकाई कारागीर, समाज की महिलाएं एकजुट हुई. और अपने परिवार समेत एसडीओ कार्यालय पर पहुंची. किंतु इस समय एसडीओ मनोज लोणारकर अवकाश पर रहने से कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन कहा गया है कि, यदि संबंधित का अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र रद्द न किया गया तो सभी महिलाएं बेमियादी अनशन करेंगी. ज्ञापन देते समय पूर्व नगर परिषद महिला बालकल्याण समिति सभापति राजकन्या चव्हाण, सुवर्ण चव्हाण, संगीता चव्हाण, सुनंदा चव्हाण, मीरा सोलंके, सुषमा चव्हाण, शोभा चव्हाण, विजया चव्हाण, उज्वला सोलंके, कांता पवार, कविता पवार, माला पवार, आरती पवार, गुणवंताबाई चव्हाण, शशिकलाबाई पवार, विजय चव्हाण, सुशीला चव्हाण, मीरा सोलंके, अलका पवार, पद्मा पवार, लता सोलंके, विमल चव्हाण, माधुरी चव्हाण, माया सोलंके, चंदा चव्हाण, रेखा सोलंके सहित प्रकाश चव्हाण, विनायक चव्हाण व अन्य समाज नेता उपस्थित थे.

Back to top button