पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनाई जयंती
एकात्मा दिन की ली प्रतिज्ञा

अमरावती/दि.20– भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती निमित्त विभागीय आयुक्त कार्यालय में डॉ. निधी पाण्डेय ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवानदन किया.
इस समय उपायुक्त गजेन्द्र बावणे, तहसीलदार संतोष काकडे, राम लंके, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे. इंदिरा गांधी जयंती निमित्त एकात्मा दिन के रुप में मनाया जाता है. इस निमित्त आयुक्त पाण्डेय ने उपस्थितों को राष्ट्रीय एकात्मा दिन की प्रतिज्ञा दिलाई.