विवि के सिनेट सभागृह का हुआ नामकरण
डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख सभागृह रखा गया नाम

* उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों फलक अनावरण
अमरावती /दि.24– स्थानीय संतग गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट सभागृह का नामकरण डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख सिनेट सभागृह किया गया है. विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद व सिनेट सदस्य तथा शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने नामकरण फलक का अनावरण किया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, विधायक प्रताड अडसड व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख आदि उपस्थित थे.
प्रशस्त वातानुकूलित हॉल अद्यावत साउंड सिस्टिम व्यवस्था 100 से अधिक आसन क्षमता व अत्याधुनिक यंत्र सामग्री से सुसज्जित सिनेट सभागृह को शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख का नाम देने का प्रस्ताव सिनेट सभा में सदस्य डॉ. रवींद्र मुंद्रे द्वारा रखा गया था. जिसे सिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई थी. पश्चात आज समारोहपूर्वक सिनेट सभागृह का नामकरण किया गया.





