किसान नेता रविकांत तुपकर पुलिस के कब्जे में

बुलढाणा/दि.25- किसान नेता रविकांत तुपकर को आज दोपहर में कडे पुलिस बंदोबस्त में उनके निवासस्थान से कब्जे में लिया गया और बुलढाणा शहर थाने में लाया गया. थानेदार प्रल्हाद काटकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक शनिवार 25 नवंबर को दोपहर में चिखली मार्ग के तुपकर के निवासस्थान परिसर के आसपास गतिविधियां बढ गई. पश्चात पुलिस का एक दल वहां पहुंचा. इस समय तुपकर और अधिकारियों के बीच मौखिक विवाद हुआ. पश्चात उन्हें शहर पुलिस स्टेशन लाया गया. शहर में भी बंदोबस्त बढाया गया है. इसके पूर्व सोयाबीन-कपास उत्पादक किसानों की न्यायोचित मांग के लिए तुपकर ने बुलढाणा के यलगार मोर्चे में मंत्रालय पर कब्जा करने की गंभीर चेतावनी दी थी. इस आधार पर पुलिस ने तुपकर को नोटिस देकर मुंबई में आंदोनल न करने अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी नोटिस में दी थी





