बस व दुपहिया की टक्कर में एक की मौत
बेटे की आंखों के सामने पिता ने तोडा दम

अमरावती/दि.27– बस द्वारा दुपहिया को मारी गई टक्कर के चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका बेटा गंभीर रुप से घायल हुआ. यह हादसा 25 नवंबर को रात 10 बजे के आसपास बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोला मार्ग पर एक नर्सरी के निकट घटित हुआ. मृतक का नाम राजेश रामदास बोरघरे (52, तेलीपुरा, बडनेरा) बताया गया है. वहीं इस हादसे में जयेश राजेश बोरघरे (तेलीपुरा, बडनेरा) घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक राजेश बोरघरे अपने बेटे जयेश के साथ अपने दुपहिया वाहन एमएच-31/बीटी-5629 पर सवार होकर बडनेरा से अकोला की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में नर्सरी के निकट एमएच-13/सीयू-6860 क्रमांक की बस ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में राजेश बोरघरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जयेश बोरघरे गंभीर रुप से घायल हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टर्माटम हेतु भिजवाया तथा घायल जयेश बोरघरे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.