भारी बारिश के कारण विदर्भस्तरीय बौद्ध धम्म परिषद रद्द

विधायक बलवंत वानखडे ने दी जानकारी

दर्यापुर/दि.28– दर्यापुर में बुधवार 29 नवंबर को विधायक बलवंत वानखडे की ओर से भव्य बौद्ध धम्म परिषद का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम स्थानीय जिला परिषद कन्या शाला के ग्राउंड पर संपन्न होने वाला था. किंतु विगत दो दिनों से अचानक भारी बारिश होने से ग्राउंड में जलजमाव हुआ है. जिसके कारण भव्य बौद्ध धम्म परिषद रद्द की गई है, यह जानकारी धम्म सेवक विधायक बलवंत वानखडे ने दी.

Back to top button