व्यंकटराव खोब्रागडे दंपत्ति द्बारा विद्यार्थियों को पुरस्कार

अमरावती /दि.2-स्थानीय बौध्द उपासक संघ द्बारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर तथा कार्यो पर स्पर्धा परीक्षा आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा में जो विद्यार्थी अधिक अंक लेकर उपस्थित हुए. उन स्पर्धकों को नगद रकम व प्रमाणपत्र दिए गये है. उन्होंने कमलेश खोब्रागडे की की स्मृति प्रित्यर्थ नगद रकम व प्रमाणपत्र देकर स्पर्धकों का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष नलिनीताई नागदिवे तथा अतिथि के रूप में डॉ. सविता कांबले , मार्गदर्शक प्राध्यापक डॉ. एन. व्ही. ढोके थे.उन्होंने अपने भाषण में स्पर्धकों में स्पर्धा में किस प्रकार अभ्यास करे व अपन जीवन में सफल हो इस संंबंध में मार्गदर्शन किए. कार्यक्रम का सूत्र संचालन गवई तथा आभार प्रदर्शन गंगाधर इंगले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरेश कांबले, राहुल हिरकणे, भीमराव गजभिए, साहेबराव महाजन, प्रा. वाल्मिक डवले, अनिल वानखडे, पुष्पाताई दंदे, कविताताई कांबले, अस्मिता सोमकुवर, वर्षाताई गाडगे आदि ने अथक परिश्रम किए.





