विद्यार्थियों को बताया अग्निशमन प्रशिक्षण व प्रात्यक्षिक

अमरावती/दि.2– गुरुवार 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अग्निशमन केंद्र मेें उपकेंद्र प्रमुख सय्यद अनवर फायरमैन शिवा आडे, शारिक खान, मुजाहीद, वा. चा फायिक खान व्दारा नारायण विद्यालय के विद्यार्थियों को अग्निशमन प्रशिक्षण व प्रात्यक्षिक दिया गया. इस समय शाला शिक्षक सेवा तिवारी, दिपाली गट्टानी, मेघा तायडे, राधिका गुल्हाने आदि उपस्थित थे.





