जिजाउ बैंक के मैदान में अब तक 50 दावेदार
परसो 4 दिसं. को नामांकन की अंतिम तिथि

* आखिरी दिन नामांकनों की संख्या बढने की संभावना
* महिने के अंत में 31 दिसं. को होगा मतदान
* नये साल के पहले दिन नया संचालक मंडल होगा घोषित
अमरावती/दि.2 – संभाग के सहकारिता व बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित रहने वाली जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल का चयन करने हेतु आगामी 31 दिसंबर को मतदान कराया जाने वाला है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरु हो चुकी है. जिसके तहत अब तक 50 दावेदारों की ओर से नामांकन प्राप्त हो चुके है. वहीं शनिवार और रविवार के अवकाश पश्चात सोमवार 4 दिसंबर को नामांकन पेश करने की अंतिम तिथि है और आखिरी दिन दावेदारों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा होने की संभावना है.
बता दें कि, विविध कारणों के चलते विगत लंबे समय से जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक के संचालक मंडल का चुनाव प्रलंबित पडा था. इस बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल में सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र से 10, एससी-एसटी निर्वाचन क्षेत्र से 1, महिला निर्वाचन क्षेत्र से 2, ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से 1 तथा वीजेएनटी निर्वाचन क्षेत्र से 1 संचालक का चयन किया जाएगा. इस चुनाव हेतु 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के दौरान नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 5 दिसंबर को सुुबह 11 बजे प्राप्त नामांकनों की पडताल करते हुए 6 दिसंबर को पात्र नामांकनों की सूची प्रकाशित की जाएगी. पश्चात 6 से 20 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे और 21 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा. जिसके पश्चात चुनावी मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को अगले 10 दिनों का समय प्रचार हेतु मिलेगा. पश्चात 31 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी और 1 जनवरी को मतगणना करते हुए मतदान के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिसके चलते नये साल के पहले दिन जिजाउ बैंक के नये संचालक मंडल का गठन होगा.
इस संदर्भ में सहकारी संस्था विभाग के जिला उपनिबंधक तथा जिला सहकार निर्वाचन अधिकारी शंकर कुंभार ने बताया कि, 28 नवंबर से शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को 35 व शुक्रवार को 15 ऐसे कुल 50 नामांकन अब तक प्राप्त हो चुके है. वहीं 4 दिसंबर को नामांकन स्वीकार करने की अंतिम तिथि है. जिसके बाद प्राप्त नामांकनों की 5 दिसंबर को जांच पडताल व छटाई करते हुए 6 दिसंबर को वैध रहने वाले नामांकनों व उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. पश्चात 20 दिसंबर तक नामांकन वापिस लेने हेतु समय उपलब्ध रहेगा. जिसके उपरान्त 21 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का वितरण करते हुए 31 दिसंबर को मतदान व 1 जनवरी को मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी.