हिंगोली की पतसंस्था में 10 करोड का घोटाला

अध्यक्ष और 11 महिलाओं पर अपराध दर्ज

हिंगोली/ दि. 7– रेलवे स्टेशन रोड स्थित कुलस्वामिनी महिला पतसंस्था में संचालकों द्बारा नियमबाह्य तरीके से रिश्तेदारों को बगैर गिरवी कर्ज वितरण कर 10 करोड का घपला करने का आरोप किया गया. शहर पुलिस ने 11 महिलाओं सहित 16 लोेगों के विरूध्द धोखाधडी का केस दर्ज किया है. यह भी बताया गया कि गत दो माह से पतसंस्था का कार्यालय बंद पडा है. उसके सर्वेसर्वा बजरंग खरजूले और अन्य कुछ लोग फरार हो गए है. फलस्वरूप खातेधारको में खलबली मची है. पुलिस ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटंट संजय जाजू ने शिकायत दी.
अध्यक्षा अर्चना कैलाश खर्जुले, उपाध्यक्ष त्रिवेणी धमेंद्र खर्जुले, सचिव सारिका बजरंग खर्जुले, संचालिका वर्षा भारतभूषण अग्रवाल, अंजू सुधीर कटक, मीनाक्षी भगवान गूंजकर, सिया राहुल चंदनानी, बेबी प्यारेवाले, शीतल मंगेश लोलगे, अलका संतोष खदारे, गायत्री गणेश महामुने सहित खर्जुले पतसंस्था के प्रबंधक गणेश धोंड, पासिंग अधिकारी शिरीष जहांगीरदार, रोकपाल, अक्षय नीलजेवार के विरूध्द धोखाधडी का केस दर्ज किया है. निरीक्षक विकास पाटिल, महादेव मांजरमकर, जमादार संजय मार्के आगे जांच कर रहे हैं.

Back to top button