गांव की सोसायटी में ही मिलेगा खाद
किसानों की हुई सुविधा

* 9 स्थानों पर सीएससी सेंटर
* 4 सोसायटियों को जेनेरिक
अमरावती/दि. 9– आय के स्त्रोत न रहने से सेवा सहकारी सोसायटी चरमरा गई है. इस पृष्ठभूमि पर शासन ने 150 से अधिक वस्तु व सेवा देने को सुविधा दी है. इसमें चार संस्थओं को बीज, खाद बिक्री के लाइसेंस मिलने से पहले चरण में 214 सोसायटियों का अब विकास होने वाला है.
जिले में 6.1 सेव सहकारी सोसायटियों के पास कर्ज वितरण के माध्यम से मिलने वाले कमिशन को छोडकर कोई भी आय का स्त्रोत नहीं है. इस कारण इन संस्थाओं का आर्थिक मजूबतीकरण हो और इसके माध्यम से पत आपूर्ति, विविध वस्तु व सेवा की सुविधा होने वाली है.
* जिला बैंक से सलंग्नित सोसायटी को लाइसेंस
– केवल जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के साथ सलंग्नित रहने वाली विकास सोसायटी को ही यह सुविधा मिलने वाली है.
– इसके लिए संबंधित सोसायटी को इस बाबत प्रस्ताव लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत करना पडेगा.
* जिले में इन सोसायटी को लाइसेंस
नेरपिंगलाई, येवदा, शिंगणापुर व संतरा बागायतदार सहकारी संस्था वरुड आदि केंद्रों को बीज, खाद बिक्री के लाइसेंस पहले चरण में मिले रहने की जानकारी सहकार विभाग ने दी. साथ ही कुछ संस्था के प्रस्ताव प्राप्त है.
* कर्ज वितरण के साथ खाद की बिक्री भी करेंगे
– जिला बैंक से सलंग्नित रहने वाली यह चार सोसायटी किसनों को अब फसल कर्ज के साथ खुदरा खाद बिक्री भी करने वाली है.
– इसके जरिए विकास सोसायटियों का मजबूतीकरण होने वाला है और किसानों की धोखाधडी भी नहीं होगी, ऐसा सहकार विभाग ने कहा.
* खाद दुकान के लिए करें प्रयास
भारती बीज निगम समेत अन्य बीज संस्था के बीज और रासायनिक खाद की बिक्री करने के लिए सेवा सहकारी सोसायटियों को लाइसेंस मिल रहे है और इसके लिए आवश्यक सुविधा और संगणकीकरण केंद्र शासन की योजना व्दारा हो रहे हैं.
* संस्था मजबूत होगी
गांव की सोसायटी को लाइसेंस मिलने पर किसानों को खाद व बीज की आपूर्ति होगी. इसके अलावा ऑनलाइन कर्ज समेत अन्य सुविधा मिलने वाली है. इसके जरिए संस्था का आार्थिक मजबूतीकरण होगा.
– शंकर कुंभार, जिला उपनिबंधक





