संजय राऊत पर अपराध दर्ज

यवतमाल में नितिन भूतडा की पुलिस में शिकायत

यवतमाल /दि. 12– शिवसेना उबाठा प्रवक्ता संजय राऊत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करना, उन्हें भारी पडने जा रहा है. राऊत के खिलाफ उमरखेड थाने में भाजपा जिला संयोजक नितिन भूतडा की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप किया गया कि, राऊत ने सामना समाचार पत्र में पीएम मोदी के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप किया. उनकी बदनामी का प्रयास किया. जबकि राऊत के पास पीएम मोदी के विरुद्ध कोई प्रमाण नहीं है. राऊत नित्य रुपसे प्रधानमंत्री मोदी की बदनामी का प्रयास कर रहे है. आए दिन पत्रकार परिषद लेकर अपने राजनीतिक विरोधियों पर लांछन लगाते रहते हैं. भूतडा की शिकायत को पुलिस ने दर्ज किया.

Back to top button