विवाह का झांसा देकर रेप
फेसबुक फ्रैंड पहुंची थाने

अमरावती/दि.13– फेसबुक पर हुई मैत्री के बाद प्रेम प्रकरण बढने एवं विवाह का प्रलोभन देकर अत्याचार किए जाने की घटना उजागर हुई है. पीडिता ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दी. जिसके अनुसार 2017 से यह मामला चल रहा था. आरोपी रवि प्रदीप डांगे (31) आसेगांव के विरुद्ध पुलिस ने दफा 372 (2), 417, 506 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर अत्याचार जारी रखा था, ऐसा आरोप पीडिता ने पुलिस शिकायत में किया है.
जानकारी के अनुसार 2019 में आरोपी पीडिता के घर आया था. शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने पीडिता की दादी के सामने उससे विवाह करने का आश्वासन दिया था. फिर उसकी दादी तीर्थयात्रा पर चली गई. पीछे आरोपी ने पीडिता से अत्याचार किया. आरोपी के शराबखोरी करने से पीडिता ने उससे बात करना बंद कर दिया था. तब उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी.