कलेक्ट्रेट में नायब तहसीलदारों का धरना

बिल्डिंग से बिल्कुल सटकर आंदोलन

* दो घंटे की नारेबाजी
अमरावती/दि. 18– महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन ग्रेड पे के बारे में अपनी मांग के लिए आज जिलाधीश कार्यालय परिसर में दो घंटे नारेबाजी कर धरना आंदोलन किया. आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विजय लोखंडे, अरविंद मालर्वे, अशोक कालीवकर, अविनाश हाडोले ने किया. उन्होंने ग्रेड पे की मांग मंजूर न होने पर 28 दिसंबर से बेमुद्दत काम बंद करने की चेतावनी भी दी. उनका कहना रहा कि गत 28 नवंबर को राजस्व मंत्री को निवेदन दिया गया था. चर्चा की गई थी. मांग न मानने पर 5 दिसंबर को एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. आज 18 दिसंबर को फिर जिला स्तर पर आंदोलन किया गया. जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार चरण दर चरण आंदोलन में सहभागी हो रहे हैं.

Back to top button