नदी की गाद में फंसकर किसान की मौत

तिवसा /दि.19– समिपस्थ मोझरी से होकर बहने वाली आड नदी की गाद में फंसकर एक किसान की मौत हो गई. यह घटना सोमवार की सुबह उजागर हुई. मृतक किसान का नाम सुनील नारायण बायस्कर बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक अल्पभूधारक किसान रहने वाले सुनील बायस्कर रविवार की शाम अपने खेत की ओर गए थे और अगले दिन तक वापिस नहीं लौटे, तो उनकी खोजबीन करनी शुरु की गई, तो सोमवार की सुबह सुनील बायस्कर का शव खेत के पास से होकर बहने वाली आड नदी के दलदल में फंसा दिखाई दिया. जिससे अनुमान लगाया गया कि, रात के अंधेरे में रास्ता भटक जाने के चलते वे गाद में जाकर फंस गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. तिवसा पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु तिवसा के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया.

Back to top button