साफ-सफाई अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई करें
वडाली प्रभाग के नागरिकों की मांग

अमरावती/ दि.19– शहर स्वच्छ करने के लिए शासन प्रशासन की ओर से उपाय योजना की जाती है. इसके लिए बडा निधि खर्च होता है. परंतु शहर के वडाली प्रभाग में स्वच्छता की स्थिति देखी जाए तो स्वच्छता सही मायने में नहीं की जाती. ऐसा सवाल उठ रहा है. वडाली प्रभाग की शहर की मुख्य नालियों की शुरूआत वडाली प्रभाग में से होती है. उस नालियों में देखा जाए तो कचरे का ढेर देखने को मिलता है. जिससे नागरिकों को बदबू सहन करनी पडती है और इससे स्वास्थ्य को भी खतरा होता है.
स्वच्छ भारत शहर अंतर्गत अमरावती मनपा को पुरस्कार मिला. उस पुरस्कार का स्वच्छता अभियान के लिए बडा गूंजन किया. किंतु शहर की आज की स्थिती देखी जाए तो प्रत्येक परिसर में कचरे का ढेर दिखाई देता है.