सैकडो दिव्यांगो ने दी आयुक्तालय पर दस्तक
नकली दिव्यांगो पर कार्रवाई समेत रखी 14 मांगे

अमरावती/दि.20– अमरावती विभाग में सभी सरकारी कार्यालयों में अपंग अनुशेष में लगे हुए नकली दिव्यांगो की अपंग जांच करने, अंध, अपंग, निराधारों को अंत्योदय योजना में समाविष्ट करने सहित अनेक मांगो को लेकर आज अपंग जनता दल के नेतृत्व में सैकडों दिव्यांगो ने मोर्चा निकाल कर आयुक्तालय कार्यालय पर दस्तक दी.
सरकार व्दारा कई योजनाओं को दिव्यांगो के हित में लागू किया गया है. मगर प्रशासन व्दारा असल दिव्यांगो को लाभ न पहुंचाने के बदले बोगस दिव्यांगो को लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिसके लिए आज बुधवार को अपंग जनता दल सामाजिक संगठन की ओर से जिला कार्यालय परिसर से मोर्चा निकाल कर विभागीय आयुक्तालय कार्यालय पर पहुंचा जहां निवेदन के मार्फत संगठन ने अमरावती विभाग के कई सरकारी कार्यालयों में बोगस दिव्यांगो की दुबारा जांच कर उनको पद से हटाने, दिव्यांगो को स्वयंरोजगार के लिए 10 बाई 10 की जगह उपलब्ध कराने, अमरावती विभाग के जिप, मनपा, पंस, नप ग्राप आदि कार्यालयों में 5 प्रतिशत निधी खर्च न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई करने की सहित 14 सुत्रीय मांगों को विभागीय आयुक्तालय कार्यालय के प्रतिनिधी के समक्ष रखा. इस समय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शेख अनिस, राज्यसचिव कलीम शेख, राजीक शहा, मयुर मेश्राम, दिपक जाधव (यवतमाल), जयकुमार राठोड (वाशिम), करामत शहा (अकोला), राहुल वानखडे, रुस्तम शेख, शितल पटोकार, कांचन कुकडे, अनवर शहा, प्रमोद शेबे,सरोज पुनसे, अमोल ईंटिवाले, सुनिल दिघडे,प्रभाकर राऊत, मुतलिक चाऊस, छाया बनारसे, शालु ठोसर, सुलोचना गिरी, मंगेश उइके, रत्नमाला उईके, संकेत पुनसे, पुजा चव्हाण, राजेश चव्हाण, श्रीराम पंदरे, पार्वती गंगाडासे, सरस्वती जाम्भेकर, पल्लवी दिघडे, अर्पणा लोखंडे, पायल वानखडे, संतोष वानखडे, सुनिल राणदिघडे, मानिक वानखडे,ज्ञानेश्वर यावले, गितेश खेडकर , प्रविण श्रीवास, सौरभ भेले, मंगेश भेले, नामदेव करुले, वनमाला कटामल सहित सैकडों दिव्यांग व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.