श्रीरेणुका माता संस्थान में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह
27 को समापन व महाप्रसाद

टाकरखेडा संभू/ दि. 23– सती रेणुका माता संस्थान, टाकरखेडा संंभू में भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ समारोह का आयोजन किया गया. 20 दिसंबर को इस समारोह की शुरूआत की गई. 27 दिसंबर तक यह समारोह है. इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
बुधवार की सुबह 8 बजे तीर्थस्थापना कर इस समारोह की शुरूआत की गई. भागवत कथा प्रवक्ता हभप रत्नाकर उमाले महाराज की वाणी से भागवत कथा का पठन किया जायेगा. दैनिक कार्यक्रम में सुबह 5.30 से 6.30 काकडा आरती, सुबह 9.30 से 11.30 भागवत कथा, दोपहर 3 से 5 भागवत कथा, सायंकाल 6 से 7.30 हरिपाठ होगा.
रोज रात विविध भजन मंडल की ओर से हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है. इसमें जीजामाता महिला भजन मंडल, टाकरखेडा संभु, गुरूदेव महिला मंडल, हनुमान चौक, महिला गुरूदेव सेवा मंडल, नेताजी चौक, मंजुला माता भजन मंडल, टाकरखेडा संभु, रेणुका माता भजन मंडल (पुरूष) इस भजन मंडल का सहभाग रहेगा. 26 दिसंबर को सायंकाल 5 से 9 दौरान ग्रंथपूजा, दिंडी समारोह, शोभायात्रा का आयोजन किया गया. उसके बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.





