शानदार रहा जायस्वाल समाज का परिचय सम्मेलन
1 हजार युवक-युवती उत्साह से सहभागी

* सांस्कृतिक भवन में भव्य आयोजन
अमरावती/दि.25- जायस्वाल युवा संगठन, अमरावती द्वारा 24वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शानदार आयोजन सोमवार 25 दिसंबर को स्थानीय मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में किया गया. समारोह का उद्घाटन डॉ.सनी सतीश जयस्वाल (न्युरोसर्जन, जानकी न्यु लाईफ मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल, गोंदिया) के हाथों तथा सोमेश सुनील जयस्वाल (एम.ई., एम.बि.ए. (कैम्ब्रिज, यु.एस.ए) फाउंडर एवं सिईओ मेकरशार्क्स कारपोरेशन, कैम्ब्रिज) की अध्यक्षता में हुआ. इस समय बतौर प्रमुख अतिथि अमित सुनील जयस्वाल (शिवसेना विभाग प्रमुख, ठाणे एवम् अमरावती जिला निरीक्षक, शिवसेना), डॉ. महेश रामकिशोर जयस्वाल (तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, मोर्शी, परिवार कल्याण शल्यविशारद, अमरावती), जयस्वाल युवा संगठन के अध्यक्ष एड. रमण जयस्वाल, संस्थापक अध्यक्ष मोहन जयस्वाल, सचिव गणेश जयस्वाल, प्रकल्प प्रमुख नवीन जयस्वाल प्रमुखता से मंचसीन थे.
सम्मेलन में 600 युवक तथा 400 युवतियां समेत 1000 से अधिक विवाह इच्छुक युवक युवतियों ने पंजीयन किया तथा इनमें से लगभग 300 इच्छुकों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया. संचालन डॉ. राजकुमार जायस्वाल, नेहा जायस्वाल, श्वेता जायस्वाल, नमिता जायस्वाल, शीतल सरैया ने किया.
* दिनेश जयस्वाल बने नए अध्यक्ष
समारोह में वर्ष 2024 के लिए नए अध्यक्ष तथा सचिव की भी घोषणा की गई. जिसके अनुसार दिनेश जयस्वाल को अध्यक्ष तथा सचिव चंद्रकांत जयस्वाल को निवर्तमान अध्यक्ष ऐडवोकेट रमण जायस्वाल तथा निवर्तमान सचिव गणेश जायस्वाल ने पद की पीन पहनाकर स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में विदर्भ, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के लगभग 4 से 5 हजार समाज बंधु-भगिनी उपस्थित रहे .