रविवार को वाठोडा पदयात्रा

अमरावती / दि.28– वाठोडा शुक्लेश्वर स्थित श्री केशवधाम के लिए गत ढाई दशको की तरह इस बार भी रविवार 31 दिसंबर को तडके 5 बजे पदयात्रा निकाली जा रही है. श्री केशवानंद सरस्वती भक्तगण मंडल ने श्री स्थल स्वामी जी कृपा, मच्छीसाथ से श्री केशवानंद सरस्वती स्वामी जी महाराज के समाधिस्थल वाठोडा शुक्लेश्वर तक पदयात्रा का आयोजन किया है. सभी से पदयात्रा में सहभागी होने का आवाहन भक्तगण मंडल ने किया और बताया कि महाआरती एवं महाप्रसाद रविवार दोपहर 4 बजे रहेगा.

Back to top button