भिम ब्रिगेड ने किया मशाल रैली का स्वागत

अमरावती/दि.29– दिक्षा भूमी नागपूर से भिमा कोरेगाव विजय स्तंभ को मानवदना देने के लिए भिमा कोरेगांव शौर्य
ग्रुप की ओर से मशाल रैली निकाली गई. इस रैली का शुक्रवार की सुबह 6 बजे शहर में आगमन हुआ. जिसका स्वागत भिम ब्रिगेड संगठन की ओर से स्थानीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर किया गया तथा मशाल रैली में शामील होकर बडनेरा तक छोडा गया. इस समय संगठन के राजेश वानखडे, मनोज चक्रे, गुंजन मेश्राम, धीरज निरगुले, कबीर सरवान, प्रतीक सहित भिम ब्रिगेड संगठन के सदस्य, बोधिसत्व युवा प्रतिष्ठान व पुुलिस प्रशासन साथ थे.