श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह प्रारंभ

महालक्ष्मी ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/दि.29– शहर के महालक्ष्मी नगर में श्री महालक्ष्मी ट्रस्ट की ओर से 28 वां प्रतिष्ठापना स्थापना दिन व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह की शुरुआत मंगलवार 26 दिसंबर को हुई. आगामी 2 जनवरी तक समारोह का आयोजन किया है. इस समारोह में आचार्य रत्नाकर महाराज की शिष्या व भागवत प्रवक्ता हभप ज्ञानेशकन्या वैशालीताई इंगले (आलंदीकर) की वाणी में कथा श्रवण का लाभ श्रद्धालु ले रहे है. स्थानीय छांगाणी नगर के पीछे श्री महालक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस समारोह का भक्तों ने लाभ लेने का आह्वान श्री महालक्ष्मी ट्रस्ट के विश्वस्तों ने किया है.

Back to top button