दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड का हमला

टिप्पर फूंका, दमकल की तोडफोड

* नागपुर के वाठोडा में बहन-भाई की दर्दनाक मृत्यु
नागपुर/दि.29- कचरे के टिप्पर ने वाठोडा थाना अंतर्गत बीडगांव परिसर में आज सवेरे बहन और भाई को कुचल दिया. जिसके बाद क्षुब्ध भीड ने न केवल टिप्पर जला डाला, उसे बुझाने आई दमकल भी फोड दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच बडी मुश्किल से हालात पर काबू पाया. एसआरपीएफ को भी मौके पर बुलाना पडा था. समाचार लिखे जाने तक ऐरिया में तनावपूर्ण शांति थी. पुलिस ने कुछ लोगो की धरपकड शुरु की. मृतकों के नाम अंजली नन्हेलाल सैनी और उसके भाई सुमित है. दोनो भाई-बहन दुपहिया से बीडगांव चौक से जा रहे थे. तभी भांडेवाडी डंपिग यार्ड तरफ जा रहे टिप्पर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. दोनों भाई-बहन की मौके पर जान चली गई. जिससे वहां भीड आवेश में आ गई. टिप्पर को जला डाला. वाठोडा पुलिस बल पहुंचा. दमकल बुलाने पर गुस्साए नागरिकों ने उस पर भी पथराव किया. अपराध शाखा के उपायुक्त मुमक्का सदर्शन, जोन 4 के उपायुक्त विजयकांत सागर और अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे थे. इस बीच दोनों मृतदेह शवविच्छेदन के लिए मेडिकल भेजे गए है.

Back to top button