कोरेगांव भीमा परिसर में कडा पुलिस बंदोबस्त

चप्पे-चप्पे पर रहेगी ड्रोन व सीसीटीवी की नजर

पुणे /दि.29- कोरेगांव भीमा स्थित विजयस्तंभ के अभिवादन कार्यक्रम हेतु आगामी 1 जनवरी को होने वाली भीडभाड को ध्यान में रखते हुए इस परिसर में कानून व व्यवस्था को अबाधित रखने के लिए पुणे पुलिस द्वारा कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. जिसके तहत 4 अपर पुलिस आयुक्त, 11 पुलिस उपायुक्त, 42 सहायक आयुक्त, 86 पुलिस निरीक्षक सहित 3200 पुलिस कर्मचारी, एसआरपीएफ की 6 कंपनी एवं बम शोधक व नाशक पथक को तैनात किया जा रहा है.
बता दें कि, प्रतिवर्ष कोरेगांव भीमा स्थित विजयस्तंभ का अभिवादन करने हेतु 1 जनवरी को देश भर के अनुयायी उपस्थित होते है. जिसके चलते इस परिसर में लाखों लोगों की भीड इकठ्ठा हो जाती है. ऐसे में भीड का नियोजन करने हेतु तथा परिसर में आनेवाले लोगों की जांच पडताल करते हुए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. साथ ही परिसर में स्थित गांवों में शांतता समितियों की बैठक लेते हुए वाहनों की पार्किंग व आवाजाही का नियोजन भी कर लिया गया है.

Back to top button