ढाई लाख नागरिकों का दोबारा पंजीयन
9 लाख मतदाताओं के फोटो निकले डुप्लिकेट

पुणे/दि.2– राज्य में करीब 9 लाख 5 हजार 559 मतदाताओं के फोटो एक जैसे है तथा 2 लाख 56 हजार 460 लोगों के नाम दोबारा होने की बात स्पष्ट हुई है. इसलिए दोबारा फोटो और नाम हटाने के लिए मुहिम अब 12 जनवरी तक शुरु रहेगी. राज्य में 27 अक्टूबर को प्रारूप मतदाता सूची घोषित की गई. इसके बाद 9 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों पर 26 दिसंबर तक कार्रवाई करने के निर्देश केंद्र चुनाव आयोग ने दिए थे, लेकिन इसके बाद महाराष्ट्र सहित देश के 12 राज्यों में यह अवधि अब 12 जनवरी तक की गई है. तथा अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने के लिए 22 जनवरी यह तारिख निश्चित की गई है.
आगामी 12 जनवरी तक दोबारा नाम आने वाले मतदाताओं के नाम हटाने का काम किया जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
-श्रीकांत देशपांडे, मुख्य चुनाव अधिकारी,
महाराष्ट्र