तेंदुआ खाल मामले में आरोपी संख्या हुई 6

परतवाडा/ दि.16– विगत दिनों शहर में स्थित एक लॉज से वनविभाग के दल ने तेंदुए की खाल बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पांचवे आरोपी के तौर पर उडीसा में रहनेवाले दानूबाबू का नाम सामने आया था और वनविभाग के पथक ने उडीसा जाकर दानूबाबू को भी गिरफ्तार किया था. जिसे अचलपुर की अदालत ने 15 जनवरी तक वन कस्टडी में रखने का आदेश सुनया था. साथ ही वन कस्टडी को 18 जनवरी तक बढा दिया गया. वहीं अब दानूबाबू ने जांच के दौरान एक और नाम बताया है. जिसके चलते तेंदुआ खाल तस्करी के मामले में आरोपियों की संख्या 6 हो गई है. ऐसे में छठवें आरोपी को अपने हिरासत में लेने के लिए वनविभाग का पथक एक बार फिर ओडिसा जायेगा, ऐसी जानकारी सामने आयी है.