बिरे, रोंघे समेत कई कार्यकर्ताओं का भाजपा में प्रवेश

धामणगांव रेलवे/दि.19– मुझ पर हुए संस्कार और प्रताप दादा के विकास की गति के कारण मैं अब 14 वर्ष कांग्रेस में रहने बाद पुन: भाजपा में लौटा हूं, यह बात रविश बिरे ने कही. भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख रावसाहेब रोठे, मुन्ना दहेकर, शुभम अडसपुरे इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रावसाहेब रोठे की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया. रविश बिरे व स्वप्नील रोंघे का भाजपा परिवार में प्रवेश करने पर उनका सत्कार समोराह तहसील के हीरपुर में किया गया. इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल राठी, हरिदास राउत, प्रकाश बिरे, रवि जिचकार, शेषराव मांडवकर, बलदेव शिडाम, बबलू खैरकार, पवन सावंत, अमोल कावरे, शुभम कावरे, प्रशांत ठाकरे, विठ्ठल मडावी, रामदेव कोलमकर, अशोक सावंत, सुरेंद्र ठाकरे, हनुमान सय्याम, बंडू लोखंडे, अमोल मडावी, प्रकाश डखरे आदि उपस्थित थे.