जरुरतमंदो को किया कंबल वितरण

इंसाफ युवा शक्ति संगठन का उपक्रम

अमरावती/दि.20– इंसाफ युवा शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष यासिर भारती के साथ संगठन की टीम ने रास्तों के किनारे ठंड में सोने वाले बे सहारा जरुरतमंद लोगो को कंबल का वितरण किया.
स्थानीय इर्विन अस्पताल के अंदर और राजकमल चौक के पुल पर जहां कुछ बे सहारा लोग सोते है, फुटपाथ पर इस कड़क सर्दी को देखते हुए संगठन की ओर से मदद की गयी. इस समय संगठन के यासीर भारती, बबलू राज जियान एक्वावाले, अनवर हुसैन, अफसर भाई, ज़ाकिर भाई, नूरु भाई, राजा अनिस, सलीम भाई, रज़ा भाई, अयान भाई आदि संगठन के अन्य सदस्य मौजुद थे.

Back to top button