हजारों को वितरीत किया लड्डू प्रसाद
रेलवे स्टेशन चौक पर मित्र मंडली व ऑटो यूनियन का आयोजन

* स्वयं स्फूर्त आयोजन ने किया उत्साह का संचार
अमरावती/दि.22– अंबानगरी आज प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फूली नहीं समाई है. प्रत्येक रामभक्त हर्षित है, उत्साहित है. सर्वत्र उल्लास, उमंग का उर्जापूर्ण वातवरण है. नानाविध स्थानों पर लोगोें ने स्वयं होकर बूंदी के लड्डू और अन्य प्रसादी का सहर्ष वितरण किया. इस स्वयंफूर्त आयोजन से उत्साह का संचार हो गया. इसी कडी में रेलवे स्टेशन चौक मित्र मंडली और ऑटो यूनियन ने 200 किलो से अधिक बूंदी के लड्डू का जय श्रीराम का नारा लगाकर वितरण किया तो, वहां से गुजरे रेल और बस यात्रियों की खुशी का ठिकाना न रहा. वहां विराजमान रामजी की धुर्नधारी प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर लोगों ने खुशी-खुशी प्रसादी ग्रहण की. आयोजक प्रकाश माने और साथियों ने बताया कि हजारों कप चाय का भी सवेरे से वितरण किया गया. ठंड के बढते एहसास के बीच यह चाय वितरण बिल्कुल समय पर निर्णय किया गया था.
सर्वश्री चंद्रकांत माने, अनिल कदम, संदीप जोगदंड, रवि दानोडे, शरद सोनरकर, राजेंद्र जगताप, बालू थोरात, संतोष शेरेकर, मोहन जगताप, कैलाश नेवारे, दिलीप वानखडे, सतीश नेवारे आदि अनेक का साथ सहयोग मिला. हर कोई जय श्रीराम का पूरी उत्साह से जयघोष कर रहा था. स्टेशन पर रामजी के भजनों ने वातावरण उत्साहमय कर दिया.