पतंग के पेंच को लेकर चाकू चलाया
4 लोगों ने युवक को किया घायल

* केडिया नगर चौक परिसर की घटना
अमरावती /दि. 22– मैदान में पतंग उडाते समय बारबार पेंज हो जाने के कारण विवाद की स्थिति निर्माण हुई. बहस बढ जाने के बाद 4 लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह सनसनीखेज वारदार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के केडिया नगर चौक परिसर में 20 जनवरी की रात 8 बजे घटी.
सुबह धमकी, राम में किया गेम
संतोष पांडुरंग गाते (28, टापर होस्टल के पास) यह घायल युवक का नाम है. राज झंझाटे, सोनू झंझाटे व दो अज्ञात (सुशील नगर) यह नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुकार 20 जनवरी की सुबह वह संतोष और आरोपी राज झंझाटे, सोनू झंझाटे, केडिया नगर के खुले मैदान में पतंग उडा रहे थे. बारबार दोनों की पतंग में पेंच लग जाने के कारण उनके बीच विवाद हुआ. तब आरोपी राज व सोनू ने संतोष को रात में देख लेने की धमकी दी. गत 8 बजे संतोष केडिया नगर चौक से पैदल घर जा रहा था. इसके पहले से घात लगाकर बैठे चारों आरोपियों ने अचानक संतोष पर हमला बोल दिया. उसकी बेदम पिटाई कर दी व सोनू ने अपने पास का चाकू निकालकर उसकी जांघ पर वार कर दिया. यह घटना देख रहे उसके भाई नीलेश गाते ने जोरशोर से चीखपुखार शुरू की. उसके बाद आरोपी वहां से भाग गए.