सर्वेश साहू रहा ‘प्रहार श्री’ विजेता
प्रहार की जिलास्तरीय शरीर सौष्ठव स्पर्धा

अमरावती/दि.23– प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रतीक गोंडाने व सुमित कुमरे के जन्मदिन निमित्त अमरावती जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन) पर जिलास्तरीय शरीर सौष्ठव स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें स्थानीय साई जिम के सर्वेश साहू तथा क्रेज जिम के सोहेल खान ‘प्रहार श्री-2024’ विजेता रहे. उन्हें मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया.
बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के दौरान अनेक पहलवानों ने सहभाग लिया और स्पर्धकों ने शरीर के स्नायू का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर प्रशिक्षक के रुप में विकास पांडे, बबलू सोनोने, संतोष कुकडे, नागेश डोंगरे, राजेश विजयकर, नीलेश सवई, आनंद लुंगीकर, अल्ताब जावेद, चेतन वानखडे ने काम संभाला. इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक तथा प्रहार के प्रमुख बंटी रामटेके ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में प्रहार के जिला प्रमुख छोटू वसू महाराज, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, जिला प्रमुख शेख अकबर, शहर संगठक श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाने, प्रतीक गोंडाने, सुमित कुमरे, ऋषभ मोहोड, मनीष पवार, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, अजय तायडे, कुणाल खंडारे, सचिन गवई, अमन गौरव आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर दिव्यांग बॉडी बिल्डर सचिन काले का भी सत्कार किया गया.